गोरखपुर, अगस्त 27 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत चौरीचौरा के बाल बुजुर्ग में पट्टीदारी की रंजिश को लेकर रविवार रात में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक महिला का सिर फट गया और एक दिमागी रूप से कमजोर युवक को मनबढ़ों ने पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बाल बुजुर्ग निवासी संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके सगे भाई सुग्रीव को बिना वजह के रंजिश को लेकर रामजीत, नागेन्द्र, गोलू, सुरेन्द्र, सुमित्रा, मनीषा, अन्नू व पूनम ने मिलकर उसे गाली देते हुए मार पीट रहे थे। शोर सुनकर उनकी पत्नी नंदनी उसे बचाने गई तो उसके सिर पर हमला कर दिया। चोट लगने से मौके पर बेहोश हो गई। पुलिस ने संदीप कुमार के प्रार्थना पत्र पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...