बिजनौर, दिसम्बर 28 -- नगर के सरगम टाकीज के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया जब पांच युवकों ने दुकान पर जा रहे दो युवकों के साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी ने मारपीट की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पतियापाड़ा निवासी अमित वर्मा ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए बताया है कि रविवार सुबह अमित व उसका भाई रोहित वर्मा अपनी बाइक पर बैठकर दुकान पर जा रहा थे। जब सरगम टॉकीज के पास पहुंचे तो मोहल्ला शांतिकुंज निवासी रोहित पुत्र महिपाल आकाश पुत्र बुद्धू अभय पुत्र मनोज सैनी व उसका साथी मोहल्ला चिम्मन निवासी अमन पुत्र सन्नू महाराज ने उसका भाई को रास्ते में रोक कर गाली गलौज करने लगे इसका विरोध...