गोरखपुर, जनवरी 15 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार थाना क्षेत्र के छितौना गांव में बुधवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों से कुल नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार पीएचसी खोराबार पर कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने दोनों पक्षों के छह घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में एक पक्ष की ओर से छितौना गांव निवासी गंगा निषाद पुत्र स्व. लालबिहारी ने गुरुवार को थाने में जनसुनवाई के दौरान गांव के छह लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। तहरीर के अनुसार, गंगा निषाद का पुत्र रामआशीष निषाद बुधवार की रात करीब सात बजे शहर से काम कर घर लौट रहा था। आरोप है कि घर के पास रास्ते में गांव के राजू पुत्...