सहारनपुर, जनवरी 16 -- थाना क्षेत्र के गांव मुण्डीखेड़ी में पुरानी रंजिश के चलते एक किशोर पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम मुण्डीखेड़ी निवासी शिव कुमार पुत्र रणवीर ने तहरीर में बताया कि 13 जनवरी को शाम करीब तीन बजे उसका बेटा बादल सैनी अपने दोस्त लक्की पुत्र संजय को उसके घर छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही दुर्गेश पुत्र शिव कुमार ने डीजे से जुड़ी पुरानी बात को लेकर बादल के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने पटाखा छोड़ने वाली लोहे की रॉड से वार कर दिया, जो बादल के हाथ में लगा। आरोप है कि हमले में बादल के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया, साथ ही उसे पांच टांके लगे और दुर्गेश जान से मारने की धमकी देते हुए मौ...