बदायूं, अगस्त 26 -- पुरानी रंजिश के चलते कोतवाली इलाके के भवानीपुर खल्ली गांव में पांच लोगों ने एक ग्रामीण के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित पुत्तन का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। जैसे ही वह अपने घर लौट रहा था, पांच आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पर पुत्तन की पत्नी सजीला और भाभी शमा पर भी हमला किया गया। आरोपियों के परिवार की महिलाएं भी शामिल हो गईं और उन्होंने दोनों महिलाओं को घायल कर दिया। घटना के बाद पुत्तन ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मामले में प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित का शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है और घायलों का उपचार कराया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आग...