बदायूं, दिसम्बर 18 -- सहसवान,संवाददाता। दबंगो ने मुकदमेबाजी की रंजिश में खेत पर गई महिला और उसके पुत्रों को मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप है कि महिला को बदनीयती से जमीन पर गिरा कर उसके कपड़े फाड़ दिए गए। इस मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद महिला समेत आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति का कहना है कि वह हरियाणा में रह कर मेहनत मजदूरी करता है। उसकी पत्नी और बच्चे गांव में रहते हैं। गांव के ही कुछ लोगों ने उसके खेत की मेड़ पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ों को काट लिया था। इस मामले में उसने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी को लेकर आरोपी उससे रंजिश मानते हैं और मुकदमे में फैसला करने का दबाव बनाते हैं। 15 नवंबर की दोपहर एक बजे उसकी पत्नी व पुत्र खेत पर ट्रेक्टर से मिट्टी खिंचवा र...