फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 16 -- मोहम्मदाबाद । पुरानी रंजिश को लेकर मक्के के खेत में आग लगा दी गयी । घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। मुड़गांव के मजरा नगला भवानी निवासी राजीव दुबे ने गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध थाने में प्रार्थना पत्र दिया है कि मैंने अपने चचेरे भाई का पांच बीघा खेत उगाई पर लिए हुआ हैं l जिसमें मक्का की फसल तैयार खड़ी थी l 14 जून को सूचना प्राप्त हुई कि मक्का के खेत में आग लग गई है l जब खेत पर पहुंचे तब तक पांच बीघा फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी l पूछताछ में पता चला कि गांव के ही दो लोगों ने खेत में पुरानी रंजिश को लेकर आग लगा दी हैं l उन्होने घटना की सूचना 112 पर दी l पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की l उन्होने गांव के ही दो लोगों के विरुद्ध थाने में प्रार्थना पत्र दिया है l प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताय...