महोबा, दिसम्बर 21 -- कबरई, संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर भतीजे ने चाचा पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग कर मौत की घाट उतार दिया । चाचा पर गोलियां बरसाने के बाद आरोपित भतीजा अपने साथियों के साथ मौके से चंपत हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।सारे शाम गोलीबारी कर हत्या की घटना से हड़कंप मच गया ।सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटना की जानकारी हासिल करते हुए पांच टीमों को लगा दिया है । थाना क्षेत्र के गुगौरा गांव निवासी 60 वर्षीय गुलाब सिंह परिहार की रविवार को देर शाम ट्यूबवेल में गोली मार कर हत्या कर दी गई मृतक की पुत्र शिवम ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पिता ट्यूबवेल में थे ।तभी चाचा का बेटा मोनू सिंह गया और पिता पर गोलियां बरसा दी। तीन फायर में एक पिता के सीने में लगा ...