बिजनौर, जून 12 -- नहटौर। पुरानी रंजिश को लेकर बेगराजपुर में दो पक्ष में जमकर विवाद हुआ। दोनों पक्षों में जमकर लाकर डंडे चले। मामला दो अलग-अलग पक्षों का होने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सीओ धामपुर ने भी भारी पुलिस के साथ मौका मुआयना किया। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर एक दूसरे पर आरोप लगाया। बुधवार को करीब 10 बजे खेम सिंह का पुत्र ऋतिक बाइक से अपने घर जा रहा था। जिसे पुरानी रंजिश के चलते अजीमुद्दीन पक्ष के युवकों ने पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की। बताया जाता है कि कार्तिक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। जिस पर आरोपी पक्ष सैकड़ो की संख्या में एकत्रित होकर कार्तिक के घर पर पहुंच गए और हथियार लेकर घर में घुस गए। कार्तिक की मां किरण एवं उसके भाई छोटू को भी के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जमकर मारपीट की। शोर सुनकर मौके पर पहु...