गिरडीह, सितम्बर 14 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में मनरेगा बीपीओ गणेश कुमार की अगुवाई में शनिवार को ग्राम रोजगार सेवक व पंचायत सेवक के साथ बैठक की गई। जिसमें मनरेगा से क्रियान्वित आम बागवानी, दीदी बाड़ी, टीसीबी, ईसीबी आदि पुरानी योजनाओं का कार्य पूरा करवाकर योजनाओ को बंद करने का निर्देश दिया गया। बैठक में बीपीओ ने उपस्थित कर्मियों को रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन में नया खाता खुलवाकर री जेनरेट कर मजदूरी राशि भुगतान करने, बिरसा हरित आम बागवानी योजना में मरे हुए पौधे के स्थान पर नया पौधा खरीदकर लगाने तथा जॉब कार्डधारी मजदूरों को 100 दिनों का काम देने का निर्देश दिया गया। मौके पर देवकी रजक, दामोदर राय, रामसुंदर गोपाल, एकलाल रविदास आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...