सराईकेला, जनवरी 25 -- सरायकेला । वर्षों का लंबा अंतराल भी बचपन की दोस्ती की गर्माहट को कम नहीं कर सका। सरायकेला उड़िया नगरपालिका के 1984 बैच के पूर्व छात्रों ने रविवार को खरकई नदी के किनारे पिकनिक स्पॉट पर 'बनभोज' का आयोजन किया। इस मिलन समारोह में चार दशक पुरानी यादें एक बार फिर जीवंत हो उठीं और हंसी-ठिठोली के बीच सभी मित्र अपने स्कूली दिनों में खो गए।कार्यक्रम की शुरुआत एक-दूसरे को गले लगाकर और पुराने उपनामों से पुकारने के साथ हुई। बनभोज के दौरान सहपाठियों ने न केवल स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया, बल्कि अपनी पुरानी शरारतों, शिक्षकों के डर और साथ बिताए गए छुट्टी के पलों को भी याद किया। 1984 बैच के ये साथी अब देश-विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर आसीन हैं, लेकिन इस मिलन में सभी अपनी उपलब्धियां भूलकर वही 'पुराने छात्र' बन गए थे।कई...