कौशाम्बी, जनवरी 15 -- मंझनपुर, संवाददाता। पिपरी क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ निवासी अंबेश सोनी ने बताया कि 14 जनवरी की रात पेरई गांव का लाला यादव पहुंचा व पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर डंडे से पिटाई की। शोरगुल पर ग्रामीण पहुंचे तो आरोपी जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग निकला। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी विकास सिंह का कहना है कि पीड़ित को इलाज के लिए भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...