मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शराब के नशे में हंगामा कर रहे तीन पियक्कड़ों को पकड़ा गया है। तीनों सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। उनकी पहचान महिंदवारा थाना क्षेत्र के पुनरवारा के अजीत कुमार निराला, बरहेता के अंत्योदय कुमार, स्मॉलसापुर के विजय कुमार के रूप में हुई है। नगर थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात पुरानी बाजार के पास से तीनों को दबोचा। ब्रेथ एनेलाइजर से जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई। अपर थानेदार मोहन कुमार के बयान पर तीनों के खिलाफ रविवार को नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। थानेदार शरत कुमार ने बताया कि तीनों आरोपितों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...