नवादा, सितम्बर 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर के पुरानी बाजार महावीर स्थान पर माता दुर्गा के पूजनोत्सव की अनूठी परम्परा विगत 65 वर्षों से निभाई जा रही है। वर्ष 1960 से यहां भगवान नृसिंह की भव्य प्रतिमा के साथ ही भक्त प्रह्लाद और नारद मुनि की प्रतिमा स्थापित की जाती है, लेकिन विधिवत कलश स्थापना कर माता भगवती की पूजा-अर्चना की जा रही है। वैष्णवी पद्धति से माता दुर्गा समेत उनकी दरबार के सभी देवी-देवताओं का पूजन पूर्ण विधान के साथ करने की परम्परा की शुरुआत स्व.राजेन्द्र प्रसाद, स्व.हरि विश्वकर्मा, देव नन्दन आदि ने की थी, जिसे वर्तमान तक की पीढ़ी निभा रही है। सतत जारी पूजनोत्सव का जिम्मा अभी श्री नृसिंह पूजा समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार, उपाध्यक्ष कार्तिक कुमार, सचिव बिनोद कुमार बबलू और कोषाध्यक्ष पंकज कुमार के साथ ही सक्रिय सदस...