पीलीभीत, अगस्त 27 -- पीलीभीत। पुरानी पेंशन प्रणाली लागू किए जाने समेत कई मांगों को लेकर अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा के बैनर तले शिक्षक-शिक्षिकाओं ने डीआईओएस कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। मांगों का ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार कनौजिया के निर्देशन में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने डीआईओएस कार्यालय में इकट्ठा होकर मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। डीआईओएस राजीव कुमार को राज्यपाल, मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री माध्यमिक, शिक्षा निदेशक के नाम संबोधित 18 सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया अप्रैल 2005 से नियुक्ति अध्यापकों को पुरानी पेंशन प्रणाली लागू किए जाने, सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों का राजकीयकरण किया जाए, प्रधानाचार्य का चयन लिखित परीक्षा और अनुभव द...