शामली, जनवरी 21 -- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की एक बैठक लोक निर्माण विभाग स्थित डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली की मांग सहित कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। बाद में सामुहिक खिचडी भोज कराया गया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा शामली द्वारा बुधवार को लोक निर्माण विभाग परिसर बनत में खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद में कार्यरत केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों तथा शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर गंभीर चर्चा की गई। खिचड़ी भोज के माध्यम से कर्मचारियों ने आपसी एकता का संदेश देते हुए अपनी मांगों के समर्थन में एकजुट होकर आंदोलन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन योजना की बहाली, आठवें वेतन ...