मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पेंशन पुरुष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर शुक्रवार को शहर में अटेवा के जिला अध्यक्ष डाक्टर दीपक गर्ग के नेतृत्व में पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर परिवार संग सामूहिक उपवास का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभागों के हजारों शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी और उनके परिवारजन शामिल हुए। अटेवा के सहारनपुर मंडल उपाध्यक्ष प्रीतवर्धन शर्मा ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यह उपवास सिर्फ कर्मचारियों का ही नहीं बल्कि पूरे परिवार का संघर्ष है। जब तक सरकार ओपीएस बहाल नहीं करती तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उपवास कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा,माध्यमिक शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, च...