प्रयागराज, जुलाई 14 -- प्रयागराज,संवाददाता। इंडियन रेलवे इम्प्लॉइज फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंह कुमार की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय महासचिव मनोज पांडेय के संचालन में सम्पन्न हुई। जिसमें सभी जोन एवं उत्पादन इकाइयों में यूनियन को मजबूत बनाने, कुछ जोन में नई यूनियन पंजीकृत कराने, रेल कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए फेडरेशन को और मजबूत करने की दिशा में व्यापक चर्चा हुई। अंत में आम सहमति से राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने प्रस्ताव पास कर पुरानी पेंशन की लड़ाई में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बनाए गए कार्यक्रम को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया। वर्चुअल बैठक में नरसिंह कुमार, मनोज पांडेय, राजेन्द्र पाल, कमल उसरी, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, सुरेन्द्र नाथ विश्वकर्मा, संदीप तिवारी, सुभाष यादव, संजय तिवारी, अख...