मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- ऑल टीचर्स इंपलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) की बैठक रविवार को जिला अस्पताल के नर्सिंग मेस पर आयोजित की गई। बैठक में कर्मचारियों व शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर आवाज बुलंद की। ऐलान किया गया कि इस मांग को लेकर आगामी 25 नवंबर को दिल्ली में रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली में मुरादाबाद के कर्मचारी व शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। अध्यक्षता अटेवा के मंडल अध्यक्ष रजनीश कुमार ने की। संचालन जिला महामंत्री हेमंत चौधरी व जिला संगठन मंत्री निश्चल भटनागर ने किया। प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह, चंद्रशेखर शर्मा, शिवशंकर यादव, पूनम मैसी, प्रतिमा शर्मा, मो.अफजल समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...