वाराणसी, सितम्बर 20 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। इंडियन रेलवे एम्प्लाइज फेडरेशन (आईआरईएफ) का चतुर्थ राष्ट्रीय अधिवेशन 21 और 22 सितम्बर को होगा। लहतारा स्थित न्यू लोको कॉलोनी के इंद्रप्रस्थ सामुदायिक भवन में सुबह 11 बजे से रेलकर्मी लंबित मांगों के लिए हुंकार भरेंगे। इसमें 15 रेल जोनों और पांच उत्पादन इकाइयों के 1500 से ज्यादा कर्मचारी भाग लेंगे। अधिवेशन के आरा (बिहार) के सांसद सुदामा प्रसाद मुख्य अतिथि और एआईसीसीटीयू (एक्टू) के राष्ट्रीय महासचिव राजीव डिमरी मुख्य वक्ता होंगे। विशिष्ट अतिथि जेएनयू के प्रोफेसर अतुल सूद, विशिष्ट वक्ता आआरईएफ के राष्ट्रीय महासचिव सर्वजीत सिंह और राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश पांडेय तथा फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरीक सिंह होंगे। आईआरईएफ के मीडिया कोआर्डिनेटर दुर्गेश पांडेय ने बताया कि अ...