हरदोई, दिसम्बर 30 -- सांडी। मंगलवार को थाने पहुंचे सीओ आरपी सिंह के समक्ष चेयरमैन रामजी गुप्ता सहित नागरिकों ने पुरानी पुलिस चौकी को बहाल करने की मांग रखी। इससे पहले सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष अजय रस्तोगी मंगा, हरेकृष्ण गुप्त, अनिल अग्निहोत्री सहित अन्य नागरिक भी कस्बे में पुलिस चौकी पुनः स्थापित करने की मांग कर चुके हैं। अजय रस्तोगी द्वारा जिलाधिकारी को पत्र देकर भी कस्बे में पुलिस चौकी खुलवाने की मांग की गई है। सीओ आरपी सिंह ने भूमि और संसाधन उपलब्ध होने पर पुलिस चौकी खुलवाने का आश्वासन दिया। इस पर चेयरमैन ने आगामी बोर्ड बैठक में नई पुलिस चौकी के लिए भूमि एवं भवन निर्माण का प्रस्ताव पारित कर थाने को भेजने का भरोसा दिलाया। सीओ ने बताया कि प्रस्ताव मिलने के बाद उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर कस्बे में पुलिस चौकी संचालित कराई जाएगी, जबकि तिराहे...