देवघर, अगस्त 27 -- देवघर, प्रतिनिधि। मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बेहरा गांव में मंगलवार देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों ने एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक की पहचान गांव के ही निवासी शहजाद अंसारी के रूप में हुई है, जो हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही देर रात सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वार्ड में भर्ती कर लिया है। घटना के संबंध में घायल शहजाद अंसारी ने बताया कि वह अपने घर के कुछ दूर में खड़ा था और पास ही में दो भाई आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी बगल के ही दो युवक, जिनसे पहले से रंजिश चल रही थी, वहां पहुंचे और पहले ईंट-पत्थर से हमला किया। उसके बाद उन्होंने चाकू निकालकर उसपर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह ग...