रुद्रपुर, अगस्त 24 -- खटीमा, संवाददाता। नगरपालिका प्रशासन द्वारा पुरानी तहसील परिसर में समतलीकरण और सफाई अभियान का रविवार को शुभारंभ किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी की देखरेख में जेसीबी, पोकलैंड मशीन एवं सफाई कर्मचारियों ने सफाई शुरू की। पालिकाध्यक्ष जोशी ने कहा कि इस सप्ताह पुरानी तहसील परिसर को पूरी तरह साफ एवं समतल कर दिया जाएगा, ताकि बाजार में पार्किंग के अभाव में लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए यहां अस्थाई पार्किंग बनाई जा सके। पालिका अध्यक्ष ने संबंधित ठेकेदार को तहसील परिसर में कूड़ा एकत्र न करने की हिदायत दी। इस दौरान भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री मनोज वाधवा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अरुण सक्सेना, राहुल सक्सेना, ठेकेदार आरिफ अंसारी, शुभम पटवा, अर्पित कॉलोनी, हरीश भट्ट, रोहित वर्मा, मुकेश वर्मा, सुधीर वर्म...