गोरखपुर, जनवरी 24 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चियुटहां में पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि मनबढ़ों ने एक परिवार पर लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के अनुसार, हमलावर एक राय होकर घर पहुंचे और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...