नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा है कि आम आदमी पार्टी और भाजपा दोनों मिलकर राजधानी में पुरानी गाड़ियों पर बैन की नीति को लागू करने के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आज जो आम आदमी पार्टी जनता के सामने सहानुभूति दिखा रही है, वही पहले इस योजना की समर्थक रही है। यादव ने सी.ए.क्यू.एम. की 2024 की एडवाइजरी का हवाला देते हुए कहा कि योजना की रूपरेखा आप सरकार ने ही तैयार की थी और अब जनता के गुस्से से डरकर खुद को बचाने की कोशिश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...