चतरा, मई 30 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के प्रमुख और घनी आबादी वाले क्षेत्र अव्वल मुहल्ला स्थित पुरानी कचहरी में बीते पांच दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। इस संकट की वजह खराब ट्रांसफार्मर है, जिसकी मरम्मत या बदलाव को लेकर बिजली विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यही कारण हैकि सैकड़ों परिवार अंधेरे और पानी की किल्लत झेलने को मजबूर हैं। घरों की पानी की टंकियां खाली है, और लोग पेयजल के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई अधिकारी सुनवाई को नहीं आया है। पानी तक नसीब नहीं हो रहा। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग को बार-बार सूचना दी गई, लेकिन न तो कोई अधिकारी आया, न ही कोई ठोस कदम उठाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...