औरंगाबाद, जनवरी 13 -- दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्र के पुराना शहर वार्ड संख्या तीन और सात में नवनिर्मित पीसीसी सड़क और दोनों ओर बने आरसीसी नाला का उद्घाटन किया गया। यह सड़क तेजू खलीफा के घर से मिथिलेश प्रसाद के घर तक लगभग 33 लाख रुपए की लागत से नगर परिषद द्वारा बनवाई गई है। मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी ने अन्य वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में शिलापट्ट का अनावरण कर सड़क और नाले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी, वार्ड पार्षद डॉ केदारनाथ सिंह, सीमन कुमारी, सोनी देवी, जय गोविंद प्रसाद, सोहैल अंसारी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सियाराम सिंह, जहांगीर कुरैशी, संतोष कुमार, कृष्णा केसरी और सत्येंद्र कुमार मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत वार्ड पार्षद एहसान अहमद ने किया। समाजसेवी सफदर हयात, खुर्शीद आलम और अनवर फहीम भी कार्यक्रम में उपस्...