बक्सर, दिसम्बर 25 -- चर्च की सजावट और अध्यात्मिक वातावरण से परिवार के लोग और बच्चे हुए मुग्ध पुराना भोजपुर के संत जेवियर्स स्कूल लोगों से रहा गुलजार फोटो- डुमरांव, निज संवाददाता। क्रिसमस-डे के अवसर पर चर्च और गिरजाघर की सजावट देख मंत्रमुग्ध हुए लोग। प्रभू यीशु मसीह के पावन जन्मोत्सव पर समाज के लोगों ने इस महान पर्व को पूरे हर्षोल्लस और श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे, उनके परिवार के लोग और गांव से शहर तक के लिोग दर्शन करने और घुमने के लिये पहुंचे हुए थे। पुराना भोजपुर के गिरजाघर और मेथोडिस्ट अस्पताल प्रतापसागर में लोगों के मनोरंजन के लिये रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रखंड के विभिन्न चर्चो में विशाल मेले का आयोजन भी किया गया था, जहां घुमने के लिये सपरिवार लोग पहुंचे हुए थे। इस मेले में युवक और य...