हाथरस, सितम्बर 6 -- सासनी। शनिवार को पुरातन छात्र परिषद द्वारा के एल जैन इंटर कालेज के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है। शुक्रवार को पुरातन छात्र परिषद के सदस्यों ने बताया कि छह सितंबर की दोपहर दो बजे बस स्टैंड से गुरुजनों का पगड़ी पहना कर स्वागत किया जाएगा। इसके बाद सोलह बग्गियों एवं बैंड बाजों के साथ गुरुजनों की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा को कस्बा में भ्रमण कराने के बाद के एल जैन इंटर कालेज पहुंचेंगे। जिसके बाद के एल जैन के हॉल में गुरुजनों सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में धर्मेंद्र शर्मा, अरविंद तोमर, विकास शर्मा, राजीव शर्मा, आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...