सोनभद्र, नवम्बर 6 -- सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरही गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार को एक युवक की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए तहरीर में गौरही गांव निवासी नीरज ने आरोप लगाया कि बुधवार की सुबह वह बैंक में खाता खोलवाने के लिए गांव के सुधारत के घर मोटर सायकिल लेने गया था। इसी बीच चंदन चौहान, बाबूनंदन चौहान, अमरजीत चौहान, किसान चौहान मौके पर आये और लाठी डंडे राड पंच कड़ा से पुरानी रंजिस को लेकर गाली देते हुए मारने पीटने लगे। बचाव करने के लिए जब सुधारत आए तो उन्हें भी मारा पीटा गया। आरोपी काफी सरहंग एवं बदमाश किस्म के लोग इसमें से एक आरोपी के ऊपर गैंगस्टर का मुकदमा भी चल रहा है। लोगों के बीच बचाव करने पर मेरी जान बच पाई। जाते समय धमकी दिये कि यदि इसकी स...