शामली, जुलाई 16 -- खेल निदेशालय लखनऊ के निर्देशन में जिला खेल कार्यालय शामली द्वारा शहीद उधम सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में टेबल टेनिस (ालक/बालिका एवं कबड्डी बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद के बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरवीर मलिक ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के अंत में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप क्रीड़ाधिकारी अश्वनी कुमार त्यागी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विवेक शर्मा, शकुंतलार, आशुतोष शर्मा, संजू रानी कबड्डी कोच, दीपा, यशपाल, संजीव आदि का विशेष सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस...