धनबाद, दिसम्बर 25 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जीतपुर अकादमी विद्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट का समापन बुधवार को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि सेल चासनाला के मुख्य महाप्रबंधक संजय तिवारी ने विजेता और उप विजेता को पुरस्कार देते सम्मानित किया। कबड्डी में फाइनल मैच चासनाला अकादमी और जीतपुर अकादमी में ड्रा हो गया। 100 मीटर रेस (बालक) में एमोम हाड़ी चासनाला अकादमी प्रथम, रुद्र प्रताप सिंह द्वितीय, मेमन कुमार शारदा विद्या मंदिर जीतपुर रहे। 100 मीटर रेस (बालिका) में प्रथम संजना कुमारी जीतपुर अकादमी, द्वितीय अलीशा बानो चासनाला अकादमी, तृतीय अंतरा कुमारी भीमराव अंबेडकर स्कूल रहे। 200 मीटर रेस (बालक) में प्रथम कुश हाड़ी चासनाला एकेडमी प्रथम, द्वितीय राजकुमार इंडियन स्कूल ऑफ प्रोग्रेस, तृतीय आलोक कुमार डॉ भीमराव ...