सहारनपुर, दिसम्बर 23 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटनी में टीएलएम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक रेखा सुमन, पूजा सैनी एवं डायट प्रवक्ता सेठपाल द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सदस्य राकेश कुमार ने टीएलएम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि टीएलएम केवल शिक्षक सहायक सामग्री नहीं है बल्कि प्रभावी अधिगम का सशक्त माध्यम है। इस दौरान डॉ. अजय कुमार व महेंद्र द्वारा डीएलएड प्रशिक्षण बैच 2023 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पीयूष कुमार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले वैभव कुमार वर्मा, तीसरा स्थान पाने वाले प्रांकुर और साक्षी सैनी एवं डीएलएड प्रशिक्षण बैच 2024 में प्रथम स्थान पाने वाली जानवी, द्वितीय स्थान पर रही आरती देवी व तीसरा स्थान पाने वा...