भागलपुर, अक्टूबर 3 -- सुपौल। बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का प्रभाव कोसी समेत उत्तर बिहार के मौसम में पर पड़ा है। लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी पुरवा हवा संग आसमान में बादल मंडरा रहे हैं जो बारिश का महौल बना रहे हैं। हालांकि कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की सूचना है। इधर, पुरवा हवा और बादलों की वजह से अधिकतम तापमान में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक जिले का अधिकतम तापमान 7 डिग्री की गिरावट के साथ 28 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं बीते 24 घंटे में सिर्फ प्रतापगंज को छोड़कर सभी प्रखंडों में कहीं छिटपुट तो कहीं अच्छी बारिश हुई है। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी आशुतोष कुमार के मुताबिक सबसे अधिक छातापुर प्रखंड में 14 एमएम और सदर प्रखंड में 13.8 एमएम बारिश दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के मुताबिक शुक्रवार को जि...