हमीरपुर, जनवरी 9 -- बिवांर। कस्बा बिवांर के पुरवा मोहाल के वासियों को पिछले एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति नहीं की गई है। मोहाल के योगेश, बनवारी वर्मा, हिम्मत सिंह, बरदानी, हरिया, गिरधारी, कमला, रमेश, अंशू ने बताया कि नमामि गंगे के कर्मियों ने पुरवा तिराहा में करीब एक सप्ताह पहले पाइप लाइन को खोल दिया था। जहां पाइप लाइन खोली गई है उसी के बगल में गंदा नाला बहता है. पेयजल आपूर्ति बंद हो जाने के बाद नाले का पानी पाइप लाइन में चला जाता है। नमामि गंगे के अमित वर्मा ने बताया कि टीम लगी हुई है। लीकेज को सही कर जल्द ही मोहल्ले वासियों को पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...