चतरा, सितम्बर 9 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि। प्रखंड के पुरनी हेसाग गांव में दस दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मंगलवार को टूर्नामेंट का उदघाटन चिरिदिरी पंचायत के मुखिया घनश्याम पासी ने बॉल को किक मारकर किया। उदघाटन मैच सिद्धू बनाम सहातू के बीच खेला गया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी टीमों द्वारा गोल नहीं मारा गया था। उक्त टूर्नामेंट में करीब बीस टीमों की इंट्री हुई है। मैच को लेकर मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। दर्शकों की भी भारी भीड़ उमड़ी रही। टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुख्यरूप से श्यामदेव यादव, अमित कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, भोला सिंह, सुभाष रविदास आदि दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...