गिरडीह, सितम्बर 21 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के पुरनीगड़िया गांव निवासी बीसीसीएल कर्मी बुद्धदेव सिंह उर्फ गुहन हाजरा (45 वर्ष) की शुक्रवार को धनबाद के केंदुआ चौक के पास ड्यूटी से लौटने के क्रम में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। बताया कि बुद्धदेव सिंह ड्यूटी समाप्त कर अपने आवास की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें रास्ते में चक्कर आने से अचानक तबीयत बिगड़ गई। आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हें स्थानीय असपताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...