लखनऊ, अगस्त 21 -- पुरानिया के पास रेलवे क्रॉसिंग के करीब बुधवार को अचानक एक विशाल पेड़ गिर पड़ा। हादसे में चार मोटरसाइकिल और एक कार पेड़ के नीचे दब गईं। गनीमत यह रही कि पेड़ गिरने के बाद उसका भारी हिस्सा पुल की दीवार पर अटक गया, जिसकी वजह से वह पूरी तरह नीचे नहीं बैठ पाया। इसी कारण कार और बाइक सवार लोगों की जान बच गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पेड़ गिरने के समय वहां से कई वाहन और लोग गुजर रहे थे। कुछ गाड़ियां खड़ी थीं। पेड़ के दबाव से दो बाइक सवारों को हल्की चोटें आईं, जबकि कार और अन्य मोटरसाइकिलों पर सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल आए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं। तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। कार व मोटरसाइकिलों को बाहर निकाला गया और नगर निगम की उ...