रांची, जून 9 -- मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कुंबाटोली और बांधटोली द्वारा संयुक्त रूप से भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर आयोजित सात पड़हा जतरा में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई। उन्होंने कहा कि ये आयोजन पुरखों की विरासत को बचाने और बढ़ाने का संकल्प है। मंत्री ने कहा कि खोड़हा में नृत्य करते लोग हमारी परम्परा और संस्कृति की अमिट पहचान के गवाह हैं। साल 2012 से पड़हा जतरा के आयोजन का ही असर है कि यहां की जमीन और जंगल बचाने में हम सफल रहे। पड़हा जतरा में अध्यक्ष लालू तिर्की, महावीर उरांव, सोनू उरांव, प्रदीप उरांव, उमेश उरांव, दिपुल टोप्पो, संजय तिर्की, पुलिस तिर्की, बंदे उरांव, अनिता तिर्की, कुंदन तिर्की शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...