सीतामढ़ी, जून 14 -- सीतामढ़ी। नगर स्थित एसआरके गोयनका कॉलेज की स्थापना के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पांच दिवसीय खेल महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को फुटबॉल मैच प्रतियोगिता हुई। इसमें पुपरी राजबाग फुटबॉल क्लब व शिवहर डायमंड फुटबॉल क्लब के बीच हुए मुकाबला में पुपरी टीम ने एक गोल से शिवहर टीम को हराया। यह निर्णायक गोल पुपरी की तरफ से खिलाड़ी सोहैल ने की। इसके साथ ही पुपरी की टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली। रीगा की टीम पूर्व से सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। दूसरी ओर क्रिकेट का पहला मैच बैरगनिया बनाम सुरसंड के बीच खेला गया। सुरसंड की टीम 77 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं, जवाब में उतरी बैरगनिया की टीम ने 12 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच बैरगनिया के राघव को दिया गया। दूसरा क्रिकेट मैच गोयनका कॉलेज बनाम पुपरी ...