सीतामढ़ी, दिसम्बर 30 -- पुपरी। अनुमंडल प्रशासन के द्वारा शहर में चौक-चौराहों पर कम्बल वितरण अभियान चलाया गया। कड़ाके की ठंड से असहाय लोगों को बचाने के लिए एसडीओ, अधिकारीगण समेत कर्मीगण सोमवार की देर रात सड़क पर उतरे। एसडीओ गौरव कुमार ने स्टेशन परिसर, मधुबनी चौक, चंद्रशेखर आजाद टावर चौक, बस स्टेंड, मधुबन गोट समेत अन्य स्थलों पर करीब 60 वंचित गरीबों के बीच कम्बल का वितरण किया। इस दौरान एसडीएम ने लोगों को ठंड से बचाब एवं जीवन की रक्षा को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं रेडक्रॉस विपदा की घड़ी में हमेशा तत्पर रहती है। इसलिए अभितक सैकड़ों लोगों को कंबल प्रदान किया गया है। यह अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा। एसडीओ ने सामाजिक संस्थाओं को भी समाज एवं मानव सेवा में आगे आने के जरूरत पर बल दिया। मौके पर नगर परिषद जनकपुर रोड के कार्यपालक पद...