आगरा, सितम्बर 21 -- सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्रों को आयोजित एमएससी ग्लोबल टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन सभी वर्गों के फाइनल और टीम मुकाबले खेले गए। सुपर लीजेंड वर्ग का एकल खिताब पुनीत खंडेलवाल ने संदीप लोहिया को 2-0 से हराकर जीता। आशीष सरभोय तीसरे स्थान पर रहे। युगल में अनूप अग्रवाल और विनीत श्रीवास्तव ने संदीप लोहिया और आशीष सरभोय को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। रामानंद चौहान और रिशिकांत श्रोत्रिय की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही। लीजेंड वर्ग का एकल खिताब अनूप वर्मा ने रिषभ राजन को 2-0 से हराकर जीता। रचित धवन तीसरे स्थान पर रहे। युगल फाइनल मुकाबला अनूप वर्मा और प्राकुल मित्तल ने जीता उन्होंने कपिल अग्रवाल और रचित धवन को 2-0 से हराया। रिची सोबती और दर्पण महाजन तीसरे स्...