कौशाम्बी, दिसम्बर 31 -- गोराजू, हिन्दुस्तान संवाद। पश्चिम शरीरा स्थित मिनी स्टेडियम में चल रहे जय मां झारखंडी कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मुकाबले में सहारा स्पोर्टिंग क्लब पुनवार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जीके टीवीएस स्पोर्टिंग क्लब करारी को सात विकेट से पराजित कर मैच अपने नाम कर लिया। मैच की शुरुआत करारी टीम ने टॉस जीतकर किया। निर्धारित 16 ओवर के मुकाबले में करारी की टीम 12 ओवर में 127 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। करारी की ओर से तारुक ने अकेले मोर्चा संभालते हुए 15 गेंदों पर 37 रन की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज पुनवार के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। पुनवार की टीम से हमजा ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके और करारी की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुनवार की...