भागलपुर, दिसम्बर 21 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। सांसद अजय कुमार मंडल ने बाढ़-विस्थापित अत्यंत गरीब परिवारों को पुनर्वास से पूर्व न हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री बिहार, सोनपुर मंडल के डीआरएम और भागलपुर के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। उन्होंने खरीक, बिहपुर थाना क्षेत्र और नारायणपुर स्टेशन के आसपास रेल भूमि पर वर्षों से रह रहे सैकड़ों बाढ़-विस्थापित परिवारों की स्थिति से अवगत कराया। सांसद ने बताया कि इन परिवारों को 23 दिसंबर तक स्थान खाली करने का नोटिस दिया गया है, जबकि ये सभी परिवार बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से विस्थापित होकर यहां बसे हैं। उन्होंने मांग की कि स्थायी पुनर्वास योजना बनने तक इन परिवारों को अस्थायी रूप से वहीं रहने दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...