लखनऊ, सितम्बर 9 -- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के भेषज विज्ञान संस्थान के तहत संचालित बीफार्मा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग 11 अगस्त से होगी। संस्थान निदेशक डॉ. भरत मिश्रा का कहना है कि विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए चौथी मेरिट सूची जारी कर दी गई है। प्रतीक्षा काउंसलिंग सूची भी जारी हुई है। इसमें शामिल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए सीटें खाली होने पर 13 अगस्त को बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...