धनबाद, सितम्बर 11 -- कतरास, प्रतिनिधि। केशलपुर मुंडा धौड़ा में 5 सितंबर को हुए भूधसान से दहशत में आए कुम्हार बस्ती के ग्रामीण बुधवार को रामकनाली कोलियरी कार्यालय के समक्ष पुनर्वास की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि प्रबंधन पहले सुरक्षित जगह पर पुनर्वास की व्यवस्था करे, इसके बाद ही परियोजना का विस्तार किया जाए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कतरास क्षेत्रीय प्रबंधन दोहरी नीति अपना रहा है और वर्षों से बसे लोगों की सुध नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस से भी सहानुभूतिपूर्वक सहयोग करने की मांग की। इसके बाद ग्रामीण नारेबाजी करते हुए रामकनाली ओपी पहुंचे जहां प्रभारी संतोष कुमार रवि ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया कि चूंकि बस्ती अति असुरक्षित इलाके में है, इसलिए वहां से हटकर ...