धनबाद, अक्टूबर 11 -- कतरास, प्रतिनिधि। शुक्रवार को कतरास के केशलपुर मुंडा धौड़ा बस्ती के तीन परिवारों को रामकनाली कतरी नदी किनारे बसाने पहुंचे बीसीसीएल अधिकारियों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी पंकज विश्वकर्मा और उसके परिवार ने गेट के सामने नए घरों के निर्माण का कड़ा विरोध किया। उनका कहना था कि हम सालों से यहां रह रहे हैं, किसी और को यहां घर नहीं बनाने देंगे। विरोध बढ़ता देख सहायक खान प्रबंधक नागदेव यादव और गोवर्धन महतो मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर माहौल शांत कराया। बाद में अधिकारियों ने फीते से मापी कर गेट और रास्ता छोड़ तीन परिवारों के घरों की नींव खुदवाई। धौड़ा सुपरवाइजर अमित कुमार दुबे ने बताया कि मुंडा धौड़ा के सभी परिवारों को बसाने के बाद केशलपुर कुम्हार बस्ती के लोगों को भी पुनर्वासित किया जाएगा। सहायक खान प्रबंध...