हाजीपुर, जुलाई 13 -- महुआ । एक संवाददाता किसानों के लिए मौसम वैज्ञानिक कहे जाने वाले घाघ भंगरी की उक्ति आज भी चरितार्थ हो रही है। रविवार को शाम में आकाश में काले घने बादल छा गए और उत्तर दिशा में बिजली चमकने के साथ पूर्व हवा चलने लगी। जिससे झमाझम बारिश हुई। किसान गदगद हो गए। यहां किसानों ने बताया कि मौसम वैज्ञानिक कहे जाने वाले घाघ भंगरी की उक्ति आज भी चरितार्थ हो रही है। घाघ कहते हैं, उत्तर चमके बिजली पवन चले पुरवाई कहे घाघ सुन घाधिनी वर्षा निश्चित आई। यानी की उत्तर दिशा में बिजली चमके और पूर्वा हवा चले तो वर्षा का आना निश्चित है। यह उनकी युक्ति रविवार को यहां किसानों के लिए चरितार्थ हुआ। पुनर्वसु नक्षत्र की बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण खेतों में धूल उड़ रही थी। धान के लगे बिचड़े और मकई, जने...