सीतामढ़ी, अगस्त 30 -- सीतामढ़ी। प्रखंड कार्यालय बेलसंड के सभागार में बेलसंड विधान सभा के बूथ लेवल अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बंदना सिन्हा व संचालन सहायक निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ भगवान झा ने किया। इसमें आगामी निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची पुनरीक्षण तथा अन्य संबंधित कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में एसडीओ ने बीएलओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्य समयबद्ध है। दावा-आपति कार्य पारदर्शी तरीके से पूरे करने होंगे। जिससे मतदाता सूची त्रुटिरहित और अद्यतन रह सके। निर्दे...