पलामू, दिसम्बर 21 -- हरिहरगंज। पिपरा प्रखंड के सरैया पंचायत अंतर्गत पुनपुन उद्गम स्थल कुंड पर रविवार की सुबह में मंदिर के पुजारी संजय तिवारी को पास की झाड़ी में पड़ा हुआ शनि भगवान की प्रतिमा मिला है। इस खबर को सुनकरर आसपास के लोग कुंड पर पहुंचे एवं विमर्श शुरू कर दिया है। जिस स्थान पर प्रतिमा मिला है उसी स्थान पर उसे स्थापित करने पर विमर्श किया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर पिपरा थाना के एसआई नकुल शर्मा भी कुंड पर पहुंचे सभी लोगों से विमर्श किया। एसआई ने बताया कि प्रतिमाओं को कुंड परिसर क्षेत्र में रखा गया है। सोमवार को जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की बैठक होगी जिसमें मामले का हल निकाला जायेगा। पुनपुन उद्गम स्थल विकास समिति के अध्यक्ष डा रविकांत तिवारी ने बताया कि शनिदेव भगवान की दुर्लभ मूर्ति मिलना अदभूत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...